हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- आईसीआईसीआई बैंक में एक बड़ी कंपनी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी निदेशक बताकर उनके नाम पर डेबिट कार्ड हासिल कर लिया और उससे करीब 50 लाख रुपये की अवैध खरीदारी और धन निकासी कर डाली। मामले में बैंक प्रबंधक ने कोतवाली नगर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि कैश फ्री पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आकाश सिन्हा के नाम से आईसीआईसीआई बैंक की हरिद्वार शाखा में खाता संचालित है। बैंक में दर्ज शिकायत में बताया गया कि किसी व्यक्ति ने स्वयं को आकाश सिन्हा बताकर शाखा से नया डेबिट कार्ड प्राप्त कर लिया। उसने बैंक में आकाश सिन्हा के नाम का आधार कार्ड प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...