नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक का यह कदम उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया गया है। एचडीएफसी ने आरबीआई द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी। आईसीआईसीआई बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...