समस्तीपुर, जुलाई 15 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड 11 टोला बदिया निवासी मो. मुस्लिम के पुत्र सह आईसक्रीम विक्रेता मो. सनवर के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में गांव के ही पंकज कुमार महतो, निरज कुमार उर्फ मंजय, संतोष कुमार, मंतोष कुमार, अमिनेष कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, भोजावाली का दामाद लाट साहब और 10 से 15 अज्ञात को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि वह गरीबी के कारण साईिकल से कुल्फी बेचने का काम करता है। गत 13 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे चौक से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में प्राथमिक विद्यालय बदिया के समीप पंकज कुमार महतो बैठा हुआ था। करीब 10 दिन पूर्व पंकज ने उससे 25 कुल्फी उधार लिया था। बकाया रुपए पंकज कुमार से मांगा तो गाली गलौज करते हुए चले जाने को कहा अन्यथा जान मारने की धमकी दी। व...