भभुआ, जुलाई 14 -- करमचट थाना क्षेत्र के दुर्गावती जलाशय परियोजना के पास हुई दुर्घटना रामपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल किया रेफर (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र दुर्गावती जलाशय परियोजना पर सोमवार को आईसक्रीम विक्रेता को बचाने में श्रद्धालुओं की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसपर बैठे दो युवक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में यूपी के वाराणसी जिला स्थित पड़ाव निवासी 31 वर्षीय सुनील शर्मा और 17 वर्षीय आदित्य दुबे शामिल हैं। उनके साथ रहे अन्य श्रद्धालुओं ने उन्हें पीएचसी लाया। प्रभारी डॉ. रमेश कुमार व जीएनएम शिवशंकर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. रमेश ने बताया कि दोनों युवकों के सिर के अलावा शरीर के कई भाग चोट लगी है। घायलों के साथ में रहे अंकित गुप्ता ने बताय...