फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मनोहर सिंह बाबू की स्मृति में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसके प्रथम दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच आईवी कैपिटल और दूसरा आईवी पैंथर ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हराकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि एवं नगर विधायक मनीष असीजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या डॉ. नंदिनी यादव ने कहा कि पिछले चार वर्ष से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आईपीएल की तर्ज पर खेला जाता है। जिसमें आठ टीमें बनाई गई हैं। सभी खिलाड़ी स्कूली बच्चें हैं और अगले छह दिन तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनमें टीम भावना का विकास करना है। पहला मैच आईवी इंडियंस एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला गया आईवी इ...