देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक आईवीएफ केंद्र की कर्मचारी की ट्रक की टक्कर से मौत के मामले में पिता ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के मुताबिक करनपुर निवासी सुभाष दुसेजा की 27 वर्षीय पुत्री शिवानी दुसेजा इंदिरा आईवीएफ (ट्रांसपोर्ट नगर) में कार्यरत थी। बीते 16 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक्टिवा से ऑफिस के लिए निकली थी। कारगी रोड पर निरंकारी भवन के सामने पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...