हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- मुक्तेश्वर। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में जन्तुजन्य रोगों और खाद्य सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विबकोन-2025 शुरू हो गया है। सम्मेलन"वन हेल्थ"परिदृश्य के अंतर्गत पशुधन उत्पादन एवं संरक्षण की परिकल्पना विषय पर केंद्रित है। संस्थान के के संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल सिंह मलिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उभरते जन्तुजन्य रोगजनक और उनके नियंत्रण उपाय, एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध तथा उसका जनस्वास्थ्य पर प्रभाव, निदान, टीकों और प्रतिरक्षी उपचारों में नवीन प्रगति, खाद्य सुरक्षा मानक, जोखिम मूल्यांकन और निगरानी तंत्र, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तुजन्य रोगों की गतिशीलता, महामारी की तैयारी एवं रोकथाम हेतु वन हेल्थ दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी| जूनोटिक रोग जो पशुओं से मनुष्यों में फैलते हैं आज वैश्विक स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती बन...