बरेली, अप्रैल 27 -- विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर आईवीआरआई में शनिवार श्वानों के लिए नि: शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 83 श्वानों का टीकाकरण किया गया। पॉली रेफरल क्लीनिक के प्रभारी डा. अभिजीत पावड़े ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें 37 छात्रों ने भाग लिया। क्लिनिकल केस प्रतियोगिता में शल्य चिकित्सा विभाग से डॉ. कृषनेन्द्र, औषधि विभाग से डॉ. उदयश्री और पशु पुनरुत्पादन विभाग के डॉ. उत्तम कुमार साहू प्रथम स्थान पर रहे । इस अवसर पर मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने सभी वैज्ञानिकों एवं छात्रों को विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुभकामनाए दी। ग्रुप प्रेजेंटेशन में मानव कंसल और कशिक प्रतीक की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन ड...