बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में 136वां स्थापना दिवस समारोह खेल-कूद प्रतियोगिताओं से गुलजार है। रविवार से शुरू हुए समारोह का दूसरा दिन सोमवार खेल-कूद प्रतियोगिताओं के नाम रहा। कुल 12 इवेंट्स में छात्रों और स्टाफ ने पूरे उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों में छात्रों की टीम ने कई इवेंट्स में स्टाफ को पछाड़ते हुए बढ़त बनाई। आईवीआरआई परिसर में जोश का माहौल देखने को मिला। खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं समन्वयक डॉ. किरणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को डिस्कस थ्रो, साइकिल रेस, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आयोजन सचिव डॉ. अभिषेक ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में वैज्ञानिक, छात्र, कर्मचारी और उनके परिजन तक बढ़-चढ़...