बरेली, फरवरी 22 -- आईसीएआर दिल्ली के उप महानिदेशक डॉ. राघवेंद्र भट्टा ने शुक्रवार को आईवीआरआई का दौरा किया। उन्होंने दो छात्रावासों का शिलान्यास किया और संस्थान के विभिन्न विभागों में चल रही शोध गतिविधियों की जानकारी ली। डॉ. राघवेन्द्र ने संस्थान में छात्रों के लिए 24 कमरों वाले माधव छात्रावास और छात्राओं के लिए 20 कमरों वाले लक्ष्मी छात्रावास का शिलान्यास किया। इन छात्रावासों में मैस, वार्डन कार्यालय, अतिथि कक्ष, रीडिंग रूम सहित सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। प्रत्येक छात्रावास के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उपमहानिदेशक ने इसके बाद रेफरल पॉलीक्लीनिक, बायोसेंसर, बायोइंजीनियरिंग, जीएलपी कम्पलाइंट लैब, कैडराड, बायोटेक्नोलॉजी, दैहिकी एवं जलवायुकी और पशु पोषण विभाग का भ्रमण कर शोध परियोजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान डॉ...