बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। आईवीआरआई में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम को वैज्ञानिकों ने देखा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबतूर से देशभर के नौ करोड़ किसानों के खातों में 21वीं किस्त की राशि स्थानांतरित की। लाइव प्रसारण देखने के लिए बरेली जिले से 241 किसान भी आईवीआरआई पहुंचे। डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस राष्ट्रव्यापी योजना का उद्देश्य देश के 9 करोड़ किसानों को कृषि संबंधी खर्चों के लिए सीधे वित्तीय सहायता (वार्षिक Rs.6,000) प्रदान करना है। इस दौरान संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी, डॉ. एचआर मीना भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...