बरेली, दिसम्बर 3 -- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में अगले सत्र से वन हेल्थ और मास्टर इन वाइल्ड लाइफ नाम के दो नए मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। आईसीएआर दिल्ली की शैक्षणिक परिषद ने दोनों पाठ्यक्रमों को मंजूरी दे दी है और इनके सिलेबस को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रहा है। वैज्ञानिकों, पशु चिकित्सकों, खाद्य वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों की टीम संयुक्त रूप से पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रही है। वन हेल्थ डिग्री की खासियत यह है कि इसमें इंसानों और जानवरों के परस्पर संपर्क से फैलने वाली बीमारियों, यानी जूनोटिक रोगों की पहचान और रोकथाम के वैज्ञानिक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोरोना महामारी के बाद से दुनिया भर में वन हेल्थ की अवधारणा और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। आईवीआरआई डायरेक्टर डॉ. त्रिवेण...