नैनीताल, दिसम्बर 8 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर परिसर में सोमवार को संस्थान का 136वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. वाईपीएस मालिक ने की। इस दौरान शोध कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमेश सिंह ने पशुधन क्षेत्र में आईवीआरआई का योगदान विषय पर स्थापना दिवस व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में पशुधन अनुसंधान, रोग नियंत्रण, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन और तकनीकी प्रसार में आईवीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। संयुक्त निदेशक डॉ. मालिक ने आईवीआरआई के स्थापना वर्ष से अब तक की उपलब्धियों और गौरवशाली इतिहास की जानकारी साझा की, साथ ही शोध कार्यों का ...