बरेली, जनवरी 13 -- बरेली। आईवीआरआई के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त को मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। डा.त्रिवेणी दत्त का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा। डा.दत्त एक जाने-माने कृषि वैज्ञानिक और प्रशासक हैं। आईवीआरआई बरेली के निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान ने अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार डा.दत्त जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...