बरेली, जून 23 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून को बरेली आ रही हैं। वह यहां भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति मिलने ही संस्थान में उनके आगमन और समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि 11वां दीक्षांत समारोह संस्थान के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति की ओर से सहमति मिल गई है। समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। दीक्षांत समारोह में कुल 576 छात्र-छात्राओं को डिग्री और पीएचडी उपाधि दी जाएगी। इसके साथ ही पशु चिकित्सा व शोध के क्षेत्र में उ...