नई दिल्ली, जून 7 -- Eyewear Brand Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने खुद को एक पब्लिक कंपनी में बदल लिया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों द्वारा पारित एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से अपने रजिस्टर्ड नाम को लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड कर दिया है। लेंसकार्ट की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कंपनी पब्लिक लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। नाम में बदलाव इस तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। बता दें कि लेंसकार्ट संभावित $10 बिलियन वैल्यूएशन पर $1 बिलियन का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।5 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन गुरुग्राम की कंपनी लेंसकार्ट ने पिछले साल जून में 5 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन पर $200 मिलियन जुटाए थे। यह आईपीओ के संभावित वैल्यूएशन का डबल है। पिछले साल के फंड राइजिंग में सिंगापुर क...