पीलीभीत, मार्च 3 -- विदेश भेजने के नाम पर ठगी में फंसे आइलेट्स संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब साक्ष्य संकलन कर रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कईयों की नींद उड़ी हुई है। जिले भर के कई थानों में अब तक लगभग 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। कार्रवाई के बाद कुछ पीड़ितों की रकम भी वापसी मिली है। सर्वाधिक मुकदमा दर्ज होने वाले दो संचालक जेल में हैं। फर्जीवाड़ा कर ठगी करने वाले कई आईलेट संचालकों की नींद उड़ी हुई है। सभी को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। अपनी गर्दन बचाने की योजना बना रहे हैं। मलकीत, कुलवंत सहित 12 ठगो को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इसके बाद ठगी के रिकार्ड ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज किए हैं। 24 फरवरी को एसपी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी को लेकर पूरनपुर कोतवाली में विशेष शिविर में शिकायत सुनी थी। कैंप में लगभग 1000 लोग पहुंचे...