हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरही, प्रतिनिधि। आईलेक्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। स्कूल के असेंबली में कक्षा 9 के बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बारे में जानकारी देते हुए मोमबत्ती जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया कि 14 फरवरी को आतंकवादियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों के वाहन को विस्फोटकों से लदे वाहन से टक्कर मार दी थी। आंतकी हमले में 39 जवान शहीद हो गए थे। गौरियाकरमा के बादल कुमार, खुशी कुमारी, मनीष कुमार, रौशनी कुमारी,शिवम कुमार, आरोही कुमारी, पांडेबारा की अनिशा कुमारी, गुलनाज़ खातून, शशि कुमार, अमरजीत कुमार, श्रेयांश कुमार ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भारत माता का सच्चा सपूत बताया। विद्यालय के निदेशक शैलेश कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद...