प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ में आईबेटस फाउंडेशन की ओर से श्रद्धालुओं की आंख जांच के साथ चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। डॉ़ निशांत कुमार के नेतृत्व में 100 डॉक्टरों की टीम ने अब तक लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के नेत्र की जांच करके परामर्श दिए। फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 24 अरैल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के नेत्र के अलावा शुगर और बीपी की जांच की गई। डॉ़ निशांत के अनुसार अंधेपन का एक प्रमुख कारण डायबिटीज है। इसलिए इसकी जांच और उपचार समय से जरूरी करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...