नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय (MHA) के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, टियर-1 परीक्षा का आयोजन 29 और 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले मिल जाएंगे। यानी परीक्षार्थी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा।इन तारीखों का रखें ध्याननोटिफिकेशन जारी: 25 जुलाई 2025ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025आवेदन की आखिरी तारीख: 17 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)फीस जमा करने की आखिरी तारीख (चालान से): 19 अगस्त 2025सिटी इंटिमे...