छपरा, जुलाई 10 -- छपरा, हमारे संवाददाता । शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पास दरवाजे पर कचरा लगाने से मना करने पर उसी मोहल्ले के कुछ लोगों ने आईबी के रिटायर डीएसपी रत्नेश मुखर्जी के परिवार पर चाकू और दाब से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना गुरुवार की बताई जाती है । हमले में रिटायर डीएसपी समेत उनकी पत्नी, बेटे और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में चल रहा है। उन्होंने भगवान बाजार थाना पुलिस को बयान दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि उनके बेटे चंदन पर भी चाकू से हमला किया गया है और उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है। थाने में दिये गये बयान में एक महिला समेत पांच को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस को यह भी बताया गया कि उनकी बेटी को बुरी न...