नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- iPhone 17 supplier redington News: एप्पल आईफोन सप्लॉयर रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 19 सितंबर को 9% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। यह उछाल Apple के iPhone 17 मॉडल्स की भारत में लॉन्चिंग के बाद देखने को मिला। इससे पहले मंगलवार को भी iPhone की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के शेयरों में 20% का उछाल आया था।एप्पल स्टोर के बाहर कतारें मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे एप्पल के नए प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की बड़ी दिलचस्पी का पता चलता है।Apple के दम पर मची धूम सीएनबीसी टीवी18 की खबर के मुताबिक Apple रेडिंगटन का एक प्रमुख क्लाइंट बना हुआ है। कंपनी की जून तिमाही के इन्वेस्टर प्रजेंटेशन के मुताबिक, एप्पल ने रेडिंगटन की कु...