नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इस साल भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में बम्पर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। बता दें कि काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की दोनों तिमाही में iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। अगर आप भी अपने लिए आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। iPhone 16 में Apple का नया A17 चिपसेट, 48MP ड्यूल कैमरा, और दमदार बैटरी के साथ एक शानदार डिस्प्ले मिलता है। फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 16 बिना किसी शर्त के 9000 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में साथ ही फीचर भी: iPhone 16 पर जबरदस्त छूट iPhone 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन Flipkart पर Freedom सेल के दौरान यह फोन सिर्फ 69,999 रुपये ...