उरई, दिसम्बर 29 -- कुसमिलिया। डकोर कोतवाली के कुसमिलिया में 11वीं की छात्रा ने चूहे मार दवा खाकर जान दे दी। ऑटो चालक पिता ने आईफोन नहीं दिलवाया था। गंभीर हालत में परिजन छात्रा को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुसमीलिया ते तुलसीराम राजपूत खेती और ऑटो चलाकर परिवार का पोषण करते हैं। परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि, छोटी बेटी 18 वर्षीय माया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी और बेटा मानवेंद्र भी पढ़ाई कर रहा है। परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले माया का मोबाइल टूट गया था। जिसके बाद वह नया मोबाइल दिलाने की जिद करने लगी। माया एक पुराना आईफोन मांग रही थी, जिसकी कीमत करीब 40 हजार है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पिता ...