लखनऊ, अगस्त 26 -- विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग के बाहर स्कूटी सवार बदमाशों ने शनिवार झपट्टा मार कर रात शिवम खरे का आईफोन लूट लिया। विरोध पर उन्हें पीटा और फिर पर्स और चेन भी लूट ले गए। शिवम समिट बिल्डिंग से अपने दोस्त का बर्थडे मनाकर निकले थे। उन्होंने कुछ महीने पहले ही लोन पर आईफोन लिया था और उसकी किस्तें भी अभी पूरी नहीं हुई थीं। पुलिस लुटेरों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। शिवम वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे वह दोस्त का बर्थडे मनाकर समिट बिल्डिंग से निकले। ऑनलाइन बाइक टैक्सी बुक की। बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। इस बीच स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने झपट्टा मार कर आईफोन छीन लिया। शोर मचाने पर वापस लौटकर पीटा और फिर पर्स और चेन भी लूट ली। रात होने के कारण उन्होंने पुलिस को सूचना ...