रांची, मई 11 -- रांची। आईफा इंटरनेशनल में रविवार को मदर्स डे पर भारत माता थीम पर कार्ड मेकिंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा एवं मातृत्व भाव को उकेरा। वहीं, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भारत माता, स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य सांस्कृतिक पात्रों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। आईफा निदेशक मो साबिर हुसैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास, कला और संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित होता है। अंत में विभिन्न वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...