रांची, नवम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। आईफा इंटरनेशनल की ओर से मेन रोड स्थित कार्यालय में बाल दिवस पर बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने 'पेंटिंग ऑन बैलून' विषय पर सुंदर और रचनात्मक चित्र बनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें कला के प्रति रुचि जगाना था। सीनियर वर्ग की विजेता सनोवर, मुनमुन और मिश्कात रहीं। जूनियर वर्ग के विजेताओं में आयात, एलिजा रहमान, आर्य जरीन, अमर अब्दुल्ला, हूमरा नसीम, आयाना, जैनब, महक और मयरीन शामिल हैं। मौके पर डायरेक्टर साबिर हुसैन, जैनब, शगुफ्ता बानो, अल्मा हसन, सादाना सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...