नई दिल्ली, मार्च 18 -- नई दिल्ली। आईपी विश्वविद्यालय ने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स के साथ करार किया है। इस करार से अंतरराष्ट्रीय विकास की समझ और दोनों देशों के बीच मित्रता को बढ़ावा मिलेगा। आईपी विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक दोनों यूनिवर्सिटियों के बीच हुए एमओयू पर आईपी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक और रूसी विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. इगोर ए मैक्सिमटसेव ने ऑनलाइन हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आईपी विश्वविद्यालय की डायरेक्टर इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. विजिता सिंह अग्रवाल और डायरेक्टर डेवलपमेंट प्रो. एके सैनी भी मौजूद रहे। इस समझौते के अनुसार दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों, प्रकाशनों, शोध छात्रों की संयुक्त सलाह और सेमिनारों-सम्मेलनों में भागीदारी के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा, शैक्षिक जा...