नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया को सरल और बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने एक एडमिशन चैटबॉट सेवा शुरू की है। इस चैटबॉट का नाम 'आईपीयू एआई असिस्ट' है, जो एआई अनुप्रयोगों पर काम करता है और मोबाइल पर भी उपयोग किया जा सकता है। इस चैटबॉट पर प्रवेश और काउंसलिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछा जा सकता है। चैटबॉट की जानकारी का मुख्य स्रोत यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पुस्तिकाओं, नोटिस और परिपत्रों में दी गई जानकारी है। इस नई पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. महेश वर्मा ने कहा कि यह प्रवेश और काउंसलिंग से संबंधित प्रश्नों के लिए जानकारी चाहने वालों के लिए एक वरदान है। आने वाले समय में, हम इसकी पहुंच को सामान्य प्रश्नों तक भी बढ़ाने का प्...