नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आईपी यूनिवर्सिटी टॉय डिजाइन और डेवलपमेंट में विशेषज्ञता के साथ चार वर्षीय बैचलर इन डिजाइन (बी.डिजाइन) प्रोग्राम शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। यह प्रोग्राम टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के शैक्षणिक सहयोग से शुरू किया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन (यूएसडीआई) में संचालित होगा। प्रोग्राम का उद्देश्य खिलौना निर्माण में नवाचार और तकनीकी एकीकरण को बढ़ावा देना है। ताकि, भारत को खिलौना निर्माण के लिए एक वैश्विक केन्द्र बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...