सहरसा, नवम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सहरसा विधानसभा क्षेत्र से आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आलोक रंजन को कड़े मुकाबले में हराया। आइपी गुप्ता को कुल 1,14,498 वोट मिले, जबकि आलोक रंजन 1,12,622 वोट पाकर पराजित हुए। जीत के आधिकारिक ऐलान के बाद सदर एसडीओ एवं सहरसा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्रीयांश तिवारी ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा। परिणाम घोषित होते ही शहर से लेकर दूर - दराज के गांवों तक में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और जमकर हुई आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया।शनिवार की सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवा समूहों, महिलाओें और बुजुर्गों ने नवनिर्वाचित विधायक से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इंद्रज...