बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के टीकाकरण विभाग में आईपीवी वैक्सीन लगभग एक महीने से उपलब्ध नहीं है। शिशुओं के परिजनों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर लौटाया जा रहा है। वैक्सीन उपलब्ध का खमियाजा दूरदराज से आए परिजनों का काफी समस्या हो रही है। यह वैक्सीन डेढ़ माह से लेकर नौ माह के शिशुओं को पोलियोमाइलाइटिस या पोलियो से सुरक्षा के लिए लगाई जाती है। ओपेक अस्पताल कैली के बालरोग विभाग में रोजाना शिशुओं के उपचार के लिए लोग दूरदराज से आते हैं। विभाग में आईपीवी वैक्सीन नहीं होने से बुधवार को करीब दर्जनों शिशुओं को लौटा दिया गया। इससे परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चिकित्सक ने बताया कि टीकाकरण विभाग में नौ जनवरी को आईपीवी वैक्सीन खत्म हो गई है। इस कारण शिशुओं को टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इस बाब...