नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपीयू के एमसीए प्रोग्राम में निमसेट 2025 स्कोर के जरिए प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून से शुरू होंगे। 6 जुलाई तक तक भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन किया जा सकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (निमसेट) का रैंक कार्ड, ग्रेजुएशन की अंक तालिका, आरक्षण के दस्तावेज, इत्यादि भी भरे हुए फॉर्म के साथ अपलोड किए जा सकते हैं। इस काउंसलिंग से जुड़े विकल्प चयन का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...