नई दिल्ली, जून 28 -- आईपीयू में सीयूईटी स्कोर से भी दाखिले होंगे आईपी यूनिवर्सिटी के 20 पीजी प्रोग्राम में सत्र 2025-26 के लिए सीयूईटी स्कोर से भी दाखिले होंगे। यूनिवर्सिटी के मुताबिक संबद्ध प्रोग्राम के लिए उपलब्ध नेशनल लेवल टेस्ट और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट समाप्त होने के बाद संबद्ध प्रोग्राम के लिए आयोजित सीयूईटी स्कोर के आधार पर भी दाखिले होंगे। इसमें एमबीए, एमसीए, एमए, एलएलएम आदि के अलग-अलग प्रोग्राम शामिल हैं। प्रशासन के मुताबिक सीयूईटी स्कोर से दाखिले के उम्मीदवार आवेदन एवं काउंसिलिंग शुल्क के साथ 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...