नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से 18 मई तक प्रवेश परीक्षाओं (सीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से संबद्ध प्रवेश परीक्षा से करीब पांच दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है। ये प्रवेश परीक्षाएं पहले की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर होंगी। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों, सुबह और शाम में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई से पांच बजे ...