नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपीयू ने नए सत्र में यूजी, पीजी और पीएचडी के दाखिले से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए सात सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों के निदेशक के नेतृत्व में यह समिति आवेदकों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आने वाली समस्याओं का तत्काल निवारण करेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि नए सत्र के दाखिले में आवेदकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसका यूनिवर्सिटी द्वारा पूरा खयाल रखा जा रहा है। आवेदकों की सहूलियत के लिए पहले से ही दाखिले के लिए चैट बॉट और क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है। जबकि, संभावित आवेदकों की मांग पर नए सत्र के लिए विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। जिन प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आ...