नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के एमएससी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट) और एमएससी (एप्लाइड जियोइनफ़ॉर्मेटिक्स) प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 19 सितंबर को द्वारका कैंपस में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सीईटी और सीयूईटी के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम से जारी 1,23,500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लाना अनिवार्य है। इसके अलावा चार पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, सीईटी रैंक कार्ड, सीईटी एडमिट कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। ये प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, द्वारक...