नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के विभिन्न प्रोग्राम में अनाथ कोटे से दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। 13 स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर में विभिन्न यूजी-पीजी प्रोग्राम में एक-एक अतिरिक्त सीटें इस कोटे से दाखिले के लिए निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थी को आवेदन के साथ किसी मान्यता प्राप्त बाल कल्याण प्राधिकरण से जारी माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी संलग्न करना है। आवेदन कुलसचिव के नाम से निर्गत 2,500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना होगा। आईपीयू की जनसंपर्क अधिकारी नलिनी रंजन ने बताया कि इस कोटे से दाखिला लेने वाले छात्र की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। इसके लिए छात्र को यूनिवर्सिटी की ओर से चलाई जा रही व...