नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) में अंतरराष्ट्रीय दोहरी डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश का मिलेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक इसके लिए 18 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इस दोहरी डिग्री कार्यक्रम में छात्र को पोलैंड के विश्वविद्यालय की डिग्री भी प्रदान की जाएगी। वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय दोहरी डिग्री कार्यक्रम डिजिटल प्रोडक्शन फॉर सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग में मास्टर ऑफ साइंस के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। यह कार्यक्रम पोलैंड की एजीएच यूनिवर्सिटी ऑफ क्राको के साथ साझेदारी में पेश किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन पिछले साल दिसंबर में उप-राज्यपाल ने किया था। विश्वविद्यालय के मुताबिक, ...