नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फ़ॉर्मेटिक्स की आवेदन तिथि फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रोग्राम में आवेदन के इच्छुक छात्रों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा और अभ्यर्थी को यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम निर्गत 2,500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा करने होंगे। इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा(सीईटी) आयोजित करेगी। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में उपलब्ध है और कुल सीटें 20 हैं। इस सेंटर के निदेशक प्रो. एके नरूला के अनुसार इस प्रोग्राम में करियर की असीम...