नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपीयू यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) तीन और चार मई को आयोजित की जाएंगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर ने बताया कि तीन मई को सुबह की पाली में एमएएमसी, एमपीटी, एमसीए, बीएससी (योग) और एमएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। जबकि, शाम की पाली में डिप्लोमा धारकों के लिए लैटरल एंट्री टू बीटेक, बीएड (स्पेशल एजूकेशन) और एमएस (मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिजाइन) की प्रवेश परीक्षाएं हैं। वहीं, चार मई को सुबह की पाली में बीबीए-बीबीए-एमबीए की प्रवेश परीक्षा और शाम की पाली में बीकॉम (ऑनर्स) की प्रवेश परीक्षा है। ये प्रवेश परीक्षाएं पहले की ही तरह पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाएंगी। डॉ. भंडारकर ने बताया कि प्रवेश ...