नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन आवेदनकर्ताओं ने ऑनलाइन फार्म भरने के समय 11वीं का अंकपत्र अपलोड नहीं किया है वह इसे बाद में भी अपलोड कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि सिर्फ उस वजह से आवेदनकर्ता को दाखिला प्रक्रिया से बाहर नहीं किया जाएगा। यूनिवर्सिटी से संबद्ध तीन मेडिकल कॉलेजों एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज, हिंदूराव मेडिकल कॉलेज और अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में दाखिले में 85 प्रतिशत दिल्ली का कोटा लेने के लिए आवेदक का दिल्ली के किसी स्कूल से 11वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...