नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आईपी यूनिवर्सिटी के एम. फार्मा प्रोग्राम की पहली ऑफलाइन काउंसिलिंग द्वारका कैंपस में 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस प्रोग्राम के लिए सभी आवेदकों को काउंसिलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज साथ लाने होंगे। जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे इस प्रोग्राम की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। काउंसिलिंग के दिन ही दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। यह प्रोग्राम वसंत कुंज स्थित आईएसआईसी इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइसेंज में उपलब्ध हैं और कुल सीटों की संख्या आठ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...