नई दिल्ली, फरवरी 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का 24 वां सालाना सांस्कृतिक महोत्सव अनुगूंज 24 फरवरी से द्वारका कैम्पस में आयोजित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक समागम का समापन 26 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम में सिने जगत के कई लोग आएंगे। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. माधव कौशिक 24 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशक प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस के अलावा संबद्ध तकरीबन 110 संस्थानों के छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पचास से ज्यादा विविध सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान किया जाएगा। तीनों दिन शाम में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.महेश...