नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के द्वारका कैंपस में आयोजित प्रथम ओपन हाउस को मिली सफलता एवं यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम के यमुनापार क्षेत्र के आवेदकों एवं संभावित आवेदकों की मांग पर दूसरा ओपन हाउस 8 जून को यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में आयोजित किया जा रहा है। यह ओपन हाउस सही मायने में यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम के आवेदकों एवं संभावित आवेदकों के दाखिले एवं काउंसलिंग से जुड़े सवालों का आमने- सामने जवाब देने का एक खुला मंच होगा। यूनिवर्सिटी के निदेशक(दाखिला) प्रो. उदयन घोष के अनुसार बड़ी संख्या में विभिन्न प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिला देती है। कई प्रोग्राम में दाखिले नेशनल लेवल टेस्ट्स और क्वालीफाइंग एग्जाम के मेरिट पर दिए जाते...