वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लघु उद्योग की श्रेणी में कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के संबंध में मंगलवार को लहरतारा स्थित उद्योग विभाग में सेमिनार हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के विशेषज्ञों ने लघु उद्यमियों को एसएमई आईपीओ की जानकारी दी। एनएसई की विशेषज्ञ निधि माहेश्वरी ने एनएसई इमर्ज पोर्टल की विशेषताओं तथा बाजार से पूंजी जुटाने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम इकाइयों द्वारा बाजार से पूंजी जुटाना आसान है। पात्रता शर्तों को पूरा करके उद्योग के विस्तार के लिए पूंजी जुटाई जा सकती है। सेमिनार में शामिल उद्यमियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेटरी ने विशेषज्ञ के समक्ष जिज्ञासाएं रखीं। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के अंतर्गत सरकार...