फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद। आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 25 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की गई। साइबर थाना सेंट्रल ने खाते उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर हुई ठगी के मामले में मनी कुमार नाम के आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराया था। पीड़ित को पहले व्हाट्सएप पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नाम से शेयर सदस्यता का संदेश भेजा गया। बाद में उसे एक ग्रुप और फिर एक ऐप में जोड़कर 25 लाख 35 हजार 322 रुपये निवेश करवा लिए गए। जब वह पैसा नहीं निकाल पाया तो मामला दर्ज कराया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले नमकीन बनाने का काम करता था, फिर मुंबई जाकर ठगों के संपर्क में आया। पुलिस ने आरोपी को कोर...