नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने आईपीओ में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने दिल्ली के एक शख्स से 40 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस उपायुक्त विचित्रवीर ने बताया कि पुलिस ने मामले में गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान संगानेर, जयपुर निवासी विष्णु कांत शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी साल 2018 में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आया था। कुछ समय बाद इसने ओएलएक्स पर फर्नीचर की खरीद-फरोख्त का काम शुरू किया, लेकिन बाद में ज्यादा कमाई के लालच में साइबर जालसाजों से जुड़ गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर एक वेबसाइट पर पंजीकृत करने के बाद आईपीओ में निवेश से कमाई का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने...