नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से हलचल की उम्मीद है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है। ये कंपनियां- boAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड, ऑलकेम लाइफसाइंस और जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग हैं। इन तीनों कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से अंतिम अनुमति मिल गई है।boAt IPO अपने हेडफोन और स्मार्टवॉच के लिए चर्चित ब्रांड boAt ने अप्रैल में गोपनीय तरीके से अपना IPO आवेदन दिया था। वारबर्ग पिंकस द्वारा समर्थित यह कंपनी Rs.13000 करोड़ के मूल्यांकन का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह कंपनी का IPO लॉन्च करने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले, कंपनी ने जनवरी 2022 में Rs.2000 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर प्रस्तुत किए थे, जिसमें Rs.900 करोड़ मूल्य के ...