नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से हलचल की उम्मीद है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 13 बड़ी कंपनियों के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में boAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड, ऑलकेम लाइफसाइंस और जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग भी हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सूचना में कहा कि आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में जूनिपर ग्रीन एनर्जी, मौरी टेक, रावी इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट्स, पेस डिजिटेक, ओम्निटेक इंजीनियरिंग, कोरोना रेमेडीज, केएसएच इंटरनेशनल, ऑलकैम लाइफसाइंस, प्रॉयरिटी ज्वेल्स और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स भी शामिल हैं। इन कंपनियों ने इस साल मार्च से जून के बीच अपने इश्यू के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए थे। इन कंपनियों को एक से 29 अगस्त के बीच सेबी से मंजूरी...